Health Newsबुखार वाले बच्चों का करा रहे एइएस टेस्ट

बुखार वाले बच्चों का करा रहे एइएस टेस्ट

By Kumar Dipu | April 23, 2025 6:47 PM
an image

Health News मुजफ्फरपुर.

एइएस के बढ़ रहे केस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. पीएचसी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि बुखार से पीड़ित बच्चों के आने पर उनका टेस्ट करा लें. अगर चमकी बुखार हो तो तत्काल उन्हें भर्ती कर इलाज करें. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि अभी मौसम में बदलाव आया है. ऐसे में बच्चे तेज धूप में अगर जाते हैं तो उन्हें बुखार व खांसी आने लगती है. ऐसे में अगर तुरंत उनका उपचार किया जाय तो वह स्वस्थ हो सकते हैं. सभी पीएचसी प्रभारी को गर्मी को देखते हुए प्रचार-प्रसार व घर-घर उल्टी दस्त को लेकर ओआरएस वितरण करने की बात कही है. जिन बच्चों को बुखार हाे और उनमें चमकी के लक्षण दिखें तो तुरंत भर्ती कर इलाज किया जाये. अभी पीएचसी में बुखार से ग्रस्त बच्चों की संख्या बढ़ी है. उनका तत्काल इलाज किया जा रहा है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version