Agniveer Bharti 2024: जिडी के लिए 1.6 किलोमीटर दौड़, जिग-जैग बैलेंस कर युवाओं ने दिखाया दमखम

Agniveer Bharti 2024: मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में अग्निवीर जीडी के लिए समस्तीपुर से 750 अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई. पूरी भर्ती प्रक्रिया की निगरानी क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय दानापुर के भर्ती उप महानिदेशक ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग (सेना मेडल) ने की. चयनित अभ्यर्थियों का गुरुवार को मेडिकल होगा.

By Anand Shekhar | July 10, 2024 8:03 PM
an image

Agniveer Bharti 2024: सेना भर्ती कार्यालय की ओर से आयोजित हो रही अग्निवीर बहाली के पहले दिन बुधवार को समस्तीपुर जिले के अभ्यर्थियों ने जीडी श्रेणी के लिए अपना दमखम दिखाया. अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 750 युवाओं ने हिस्सा लिया. रात्रि करीब 12.30 बजे भर्ती रैली के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. रात्रि 1 बजे मार्शलिंग एरिया में प्रवेश के बाद अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड व अन्य जरूरी दस्तवजों की जांच की गयी.

छटते गए अभ्यर्थी, निकलते गए बाहर

अभ्यर्थियों को सेना के प्रतिनिधियों की ओर से भर्ती प्रक्रिया की पूर्ण रूपरेखा से अवगत कराया गया. इसके बाद उन्हें बैचिंग एरिया में प्रवेश कराया गया. अधिक गर्मी होने के कारण अलग-अलग बैच बनाकर अभ्यर्थियों की दौड़ सुबह 4 बजे शुरू करायी गयी. 1.6 किलोमीटर दौड़ में युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. जो अभ्यर्थी पहले और दूसरे राउंड में छंटते गये. उन्हें बगल में की गयी बेरिकेडिंग के माध्यम से बाहर निकाला गया. अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी शारीरिक क्षमता का मूल्यांकन किया गया.

सफल अभ्यर्थियों का होगा मेडिकल

दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बीम व जिग-जैग बैलेंस और 09 फुट खड्डे को पार करना पड़ा. इसके पश्चात अभ्यर्थियों के शारीरिक मापदंडों का मूल्यांकन व उनके दस्तावेजों की गहनता से जांच की गयी. गुरुवार से सफल अभ्यर्थियों के मेडिकल की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए सेना के डॉक्टरों की टीम पहुंची है. मेडिकल जांच में सफल उम्मीदवारों का अंतिम मेरिट के आधार पर सेना में चयन किया जाएगा.

अब पूर्वी चंपारण के अभ्यर्थियों का होगा जीडी

क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय दानापुर के भर्ती उपमहानिदेशक ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग (सेना मेडल) भी बहाली के पहले दिन रैली स्थल पर मौजूद रहे. उन्होंने सेना बहाली की सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया व रैली स्थल पर अभ्यर्थियों के लिए मुहैया करायी जा रही सुविधाओं व व्यवस्था को देखा. उन्होंने रैली स्थल तैनात सैन्य अधिकारियों व जवानों को सेना बहाली को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर दिशानिर्देश भी दिये. गुरुवार को अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले के अभ्यर्थी अग्निवीर बहाली में शामिल होंगे.

Also Read: पशुपति पारस का दफ्तर क्यों छीना गया? सीएम नीतीश कुमार के मंत्री ने बताई वजह

शाम से ही शुरू हो गया था अभ्यर्थियों का जुटान

बुधवार से शुरू हुई रैली के लिए मंगलवार की संध्या करीब 6 बजे से ही अभ्यर्थियों का भर्ती स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया था. यहां सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर व जिला प्रशासन की मदद से अभ्यर्थियों के विश्राम की व्यवस्था की गयी थी. अभ्यर्थियों के लिए गर्मी से बचने को लेकर ठंडे पानी के टैंकर, मेडिकल टीम की तैनाती और कूल रूम की भी व्यवस्था की गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version