अग्निवीर बहाली के लिए अगले महीने शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

अग्निवीर बहाली के लिए अगले महीने शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 1:24 AM
an image

-फरवरी से मार्च तक आवेदन की प्रक्रिया, अप्रैल-मई में संभावित है ऑनलाइन परीक्षा-इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए जारी किया जायेगा शेड्यूल

मुजफ्फरपुर.

दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, शिवहर, पूर्वी और पश्चिम चंपारण और मुजफ्फरपुर जिले के अभ्यर्थी बहाली प्रक्रिया में शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार अप्रैल-मई में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा सकती है. वहीं इसका परिणाम जारी होने के बाद जून-जुलाई में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. बहाली को लेकर सीइइ के आयोजन से एक सप्ताह पूर्व एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा.

250 रुपये होगा ऑनलाइन आवेदन का शुल्क

ट्रेड्समैन और जीडी के लिए 10वीं अहर्ता

अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए आठवीं या 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. वहीं जीडी के लिए 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. इसमें प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक होना चाहिए. यदि अभ्यर्थी ने इससे उच्च शिक्षा प्राप्त की हो तो प्रतिशत की बाध्यता नहीं होगी. वहीं क्लर्क के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. अग्निवीर टेक्निकल के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं (पीसीएम) स्ट्रीम में उत्तीर्णता होना चाहिये. प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक होना चाहिये.

पर्सनल इमेल आइडी देना अनिवार्य

अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने से पूर्व अपने सभी कागजात एकत्रित कर लें. साथ ही भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन में अपना ही इमेल आइडी और मोबाइल नंबर दें. पिछली बार कई अभ्यर्थियों के आवेदन में दूसरे की इमेल आइडी दे दी गयी थी. इस कारण सत्यापन के दौरान उन्हें परेशानी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version