मुजफ्फरपुर समेत आसपास के जिलों में अलर्ट, राहत कार्यों की प्लानिंग शुरू

मुजफ्फरपुर समेत आसपास के जिलों में अलर्ट, राहत कार्यों की प्लानिंग शुरू

By Devesh Kumar | May 23, 2025 9:21 PM
an image

::: मानसून की आहट के साथ संभावित बाढ़ को लेकर शुरू हुई प्रशासनिक तैयारी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मानसून की आहट के साथ ही सरकार ने संभावित बाढ़ से निपटने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है. जल संसाधन विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट जारी कर दिया है, जिसमें संभावित बाढ़ के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं. मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में विशेष रूप से बाढ़ प्रबंधन और राहत कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में स्थित सभी तटबंधों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर तत्काल मरम्मत का कार्य सुनिश्चित करें. इसके साथ ही, स्थानीय स्तर पर समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें आपदा से बचाव के लिए जागरूक करने पर भी जोर दिया जा रहा है. बाढ़ के दौरान आपदा प्रबंधन विभाग नियंत्रण कक्ष स्थापित करेगा और 24 घंटे निगरानी रखेंगे. इसके साथ ही, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित करने को भी कहा गया है, ताकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित सहायता पहुंचाई जा सके.

मानवीय सहायता और तकनीकी तैयारी पर जोर

सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि बाढ़ के दौरान मानवीय सहायता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये. राहत शिविरों की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, भोजन और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को योजना बनाने को कहा गया है. तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को भी तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं. ताकि, वे किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्रदान कर सकें. चुनावी वर्ष होने के कारण इस बार सरकार ने मॉनसून की दस्तक देने से पहले ही बाढ़ को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दिया है.

बॉक्स ::: बागमती व बूढ़ी गंडक नदी के तटबंधों पर ज्यादा फोकस

मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर से सटे बागमती एवं बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध पर सबसे ज्यादा प्रशासनिक फोकस है. डीएम ने कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, मुजफ्फरपुर कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल एवं रुन्नीसैदपुर सीतामढ़ी एवं बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल लालगंज के कार्यपालक अभियंता को सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपा है. इन्हें तटबंधों की भौतिक रूप से जांच कर पंद्रह दिनों के अंदर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है. ताकि, बारिश व बाढ़ के दौरान किसी भी तरह का तटबंध में कोई रिसाव कहीं नहीं रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version