शराब, ड्रग्स व भू माफियाओं की सूची तैयार करें सभी थानेदार, संपत्ति जब्ती का भेजे प्रस्ताव

शराब, ड्रग्स व भू माफियाओं की सूची तैयार करें सभी थानेदार, संपत्ति जब्ती का भेजे प्रस्ताव

By CHANDAN | April 16, 2025 9:03 PM
feature

: एसएसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में थानेदारों को दिया निर्देश :: थानेदार से लेकर एसडीपीओ तक को करना है रोजाना पांच केस का रिव्यू :: विधानसभा चुनाव को लेकर सीसीए थ्री व 12 का प्रस्ताव तैयार करें थानेदार संवाददाता, मुजफ्फरपुर फोटो:: माधव 46 शराब, ड्रग्स व भू माफियाओं पर शिकंजा कसा जायेगा. सभी थानेदार अपने- अपने थाना क्षेत्र के माफियाओं की सूची तैयार करके उनकी संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव तैयार करेंगे. यह निर्देश एसएसपी सुशील कुमार ने बुधवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिले के सभी थानेदारों को दिया है. पुलिस कार्यालय में आयोजित इस बैठक में एसएसपी ने क्राइम एंड क्रिमिनल पर ठोस कार्रवाई करने का निर्देश जिले के थानेदारों को दिया. एसएसपी ने थानेदारों से कहा कि अपने- अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा शराब को लेकर छापेमारी करें. शराब की बरामदगी करने के साथ- साथ धंधेबाजों को गिरफ्तार करें. वांटेड अपराधियों के खिलाफ कोर्ट वारंट लेकर इश्तेहार व कुर्की की कार्रवाई करें. सीसीटीएनएस में एफआइआर, स्टेशन डायरी, चार्जशीट को ज्यादा से ज्यादा अपडेट करें. कांडों के डिस्पोजल को लेकर भी एसएसपी ने थानेदारों को टास्क दिया है. थानेदार, अपर थानेदार प्रतिदिन अपने थाने में पांच- पांच कांडों का रिव्यू करेंगे. सर्किल इंस्पेक्टर, एसडीपीओ को भी प्रतिदिन केस रिव्यू करने को कहा गया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा डिस्पोजल हो. एक से 15 अप्रैल के बीच में सरैया थानेदार प्रशिक्षु आइपीएस गरिमा ने रिकॉर्ड 264 कांडों का निष्पादन किया है. उनके इस कार्य को लेकर एसएसपी ने सराहना की है. अधिकांश थानेदार ने एसएसपी के दिये केस डिस्पोजल के टास्क को पूरा किया है. जिनका कम रह गया उनको आगे से अच्छा डिस्पोजल देने को लेकर प्रोत्साहित किया गया है. अगामी विधान सभा चुनाव को लेकर भी एसएसपी ने थानेदारों को तैयारी शुरू करने को कहा है. ज्यादा से ज्यादा अपराधियों पर सीसीए थ्री व 12 का प्रस्ताव भेजने व जेल से छूटे अपराधी व शराब माफियाओं का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करके थाने पर उनको हाजिरी लगवाने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, ग्रामीण एसपी विद्या सागर, प्रशिक्षु आइपीएस गरिमा, एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर, नगर डीएसपी वन सीमा देवी, टू विनिता सिन्हा, सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, डीएसपी पश्चिमी वन सुचित्रा कुमारी, टू अनिमेष चंद्र ज्ञानी समेत सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version