प्रतिनिधि, मोतीपुर विगत दिनों मोतीपुर से एक साथ लापता हुए तीन युवतियों को मोतीपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है. बरामद तीनों युवतियां फिलहाल मोतीपुर पुलिस की अभिरक्षा में हैं. पुलिस तीनों का बयान दर्ज करने के लिए मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत करेगी. बताया जा रहा है कि तीनों एक साथ घर से मोतीपुर के लिए निकली थी. उनको केवाइसी कराना था. मोतीपुर आने के बाद तीनों ने पहली बार ट्रेन में सफऱ करने का प्लान बनाया. फिर मुजफ्फरपुर की तरफ जाने वाली ट्रेन में चढ़ गई. तीनों पहली बार मुज़फ्फरपुर स्टेशन पहुंची. बड़ा स्टेशन होने के कारण तीनों को कुछ समझ नहीं आ रहा था. इसके बाद तीनों घर वापसी के लिए एक ट्रेन पर चढ़ गयी. जिस ट्रेन पर तीनों चढ़ी, वह ट्रेन दूसरे दिशा में चलने लगी. तब तीनों घबरा गई. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि एक बार तो तीनों ने चलती ट्रेन से कूदने का मन बना लिया था. जब ट्रेन रुकी तो तीनों उतरी फिर पुलिस से आपबीती बतायी. तब पुलिस ने उसके परिजनों और मोतीपुर पुलिस से संपर्क साधा. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि तीनों लड़कियां मोतीपुर पुलिस की अभिरक्षा में है. मंगलवार को तीनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर बयान दर्ज कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें