लाॅ, प्रबंधन, संगीत, समाजशास्त्र व भोजपुरी विभाग की स्थापना को लेकर कवायद शुरू
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरविवि के कुलसचिव प्रो समीर शर्मा ने इसको लेकर कार्यालय आदेश जारी किया है. कहा है कि एलएस कॉलेज परिसर स्थित ए टाइप क्वार्टर में पीजी डिपार्टमेंट ऑफ लॉ की स्थापना होगी. एलएस कॉलेज परिसर में ही स्थित बी टाइप क्वार्टर जो एक्जीक्यूटिव इंजीनियर्स का क्वार्टर है उसमें पीजी भोजपुरी विभाग खुलेगा. कॉलेज परिसर में ही पानी टंकी के पीछे स्थित बी टाइप क्वार्टर में पीजी संगीत विभाग की स्थापना की जायेगी. विवि प्रेस के पास प्रेस कॉलोनी में प्यून ललित दास के कब्जे में स्थित क्वार्टर में पीजी समाजशास्त्र विभाग व पीजी हिंदी विभाग के पीछे स्थित पुराने प्राचार्य आवास में पीजी मैनेजमेंट विभाग को स्थापित किया जायेगा. कुलसचिव ने बताया कि कमेटी शीघ्र इन भवनाें की स्थिति देखेगी. इसके बाद यदि जरूरत होगी तो भवनाें की मरम्मत करायी जाएगी. साथ ही विभाग की स्थापना के लिए आधारभूत संरचना की आपूर्ति करायी जायेगी. यदि क्वार्टर पर वर्तमान में कब्जा होगा तो उसे खाली कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है