बीते 48 घंटे से आसमान में बादलों के डेरा के बीच रुक-रुक कर बारिश जारी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उत्तर बिहार में बीते 48 घंटों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. आसमान में काले घने बादलों का डेरा है, और रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत दी है. शनिवार को मुजफ्फरपुर व आसपास के इलाकों में अहले सुबह हुई झमाझम बारिश ने पूरे वातावरण को तरोताजा कर दिया, जिससे दिनभर मौसम सुहावना बना रहा. दोपहर और शाम को भी रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिसने मौसम को और भी बेहतर बना दिया. बारिश और ठंडी हवाओं के चलते अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चली, जिसने मौसम को शानदार बना दिया. इस अनुकूल मौसम ने लोगों को काफी सुकून दिया है, खासकर उन लोगों को जो पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से परेशान थे.
आगे कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, जुलाई महीने के अंत तक तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में शहर के लोगों को आने वाले दिनों में भी सुहाने मौसम का लुत्फ उठाने का मौका मिल सकता है. बारिश के कारण शहर की सड़कों पर कुछ जलजमाव की स्थिति जरूर देखने को मिली, लेकिन लोगों ने राहत भरी सांस ली है. किसानों के लिए भी यह बारिश फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि इससे फसलों को पानी मिलेगा और खेती को बढ़ावा मिलेगा.दीपक 5
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है