13.67 करोड़ की लागत से बिहार के इस जिले में होगा आम्रपाली ऑडिटोरियम का पुनर्निर्माण, एक साथ बैठ सकेंगे 800 लोग

Muzaffarpur News: नये सिरे से निर्माण होने वाले आम्रपाली ऑडिटोरियम में 750-800 लोगों के बैठने की क्षमता होगी और यह सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. यह पूरी तरह से वातानुकूलित होगा और इसमें नये ऑडियो-विजुअल उपकरण, आरामदायक सीटें और अन्य आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी.

By Paritosh Shahi | March 26, 2025 8:00 PM
an image

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिला में घिरनी पोखर के सौंदर्यीकरण के बाद अब मिठनपुरा स्थित जुब्बा सहनी पार्क के पास बने आम्रपाली ऑडिटोरियम का नये सिरे से निर्माण होगा. राज्य सरकार ने इसके लिए 13.67 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को मंजूरी दे दी है. इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए नगर विकास और आवास विभाग ने वित्तीय वर्ष के अंत में सहायक अनुदान के रूप में एक करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. अब नगर निगम तेजी से ऑडिटोरियम के पुनर्निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा.

सांस्कृतिक गतिविधियों को देगा बढ़ावा

आम्रपाली ऑडिटोरियम का पुनर्निर्माण मुजफ्फरपुर के लिए एक महत्वपूर्ण विकास है. लंबे समय से, शहर में एक आधुनिक और सुसज्जित ऑडिटोरियम की कमी थी, जिससे बड़े कार्यक्रमों और सांस्कृतिक आयोजनों का आयोजन करना मुश्किल हो गया था. यह नया ऑडिटोरियम न केवल सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा, बल्कि शहर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए एक प्रमुख स्थल के रूप में भी काम करेगा.

मंत्री ने पूरे किए वादे

मंत्री नितिन नवीन ने अपने मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान महापौर निर्मला साहू और नगर आयुक्त विक्रम विरकर के अनुरोध पर ऑडिटोरियम के पुनर्निर्माण और घिरनी पोखर के सौंदर्यीकरण का वादा किया था. अब सरकार ने दोनों परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है, जो मुजफ्फरपुर के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कारण कि इन दोनों प्रोजेक्ट काफी समय से लंबित था.

इसे भी पढ़ें:31 मार्च तक जमा कर लें यह फॉर्म, नहीं तो चली जाएगी जमीन! जानें क्या है पूरा माजरा

क्या बोली महापौर

महापौर निर्मला साहू ने कहा कि तत्कालीन मंत्री नितिन नवीन ने अपने मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान ही इसकी घोषणा की थी. मेरे कहने पर उन्होंने खुद मुजफ्फरपुर शहर में एक भव्य ऑडिटोरियम की आवश्यकता को महसूस किया था. नये सिरे से आम्रपाली ऑडिटोरियम के निर्माण से शहरवासी काफी लाभान्विंत होंगे.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले नगर आयुक्त

नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि मुजफ्फरपुर को आने वाले समय में कई और बड़ी परियोजनाएं मिलेंगी. सरकार इन परियोजनाओं को एक-एक करके मंजूरी दे रही है, जो शहर के विकास के लिए एक सकारात्मक संकेत है. जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया को पूर्ण करा कार्य प्रारंभ कराये जायेंगे.”

इसे भी पढ़ें: पटना से राजगीर की घट जाएगी दूरी, जल्द शुरू होगा राजगीर-करौटा टूरिस्ट वे

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version