मिथिलांचल को मुंबई सेंट्रल से जोड़ेगी यह ट्रेन, जानें किस स्टेशन से होकर गुजरेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

Amrit Bharat Express: सहरसा से 24 अप्रैल को सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई के बीच अमृत भारत ट्रेन शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे मधुबनी से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर स्वागत की तैयारी हो रही है.

By Radheshyam Kushwaha | April 23, 2025 9:24 PM
feature

Amrit Bharat Express: मिथिलांचल से मुंबई का सफर अब और असान हो जाएगा. क्योंकि 24 अप्रैल से सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई के बीच अमृत भारत ट्रेन शुरू हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे मधुबनी से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. अमृत भारत देश की तीसरी ट्रेन है. यह 22 स्टेशनों पर ठहरेगी. इसका मुजफ्फरपुर में स्वागत किया जायेगा. यह ट्रेन 05595 नंबर से चलेगी. गुरुवार को शाम के 4.15 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचेगी. इसका स्वागत करने के लिए प्लेटफॉर्म चार पर पंडाल लगाया गया है. बुधवार को पूर्व मध्य रेल के जीएम छत्रसाल सिंह मधुबनी पहुंचे. वहीं समस्तीपुर से लौटने के क्रम में सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचे. यहां अमृत भारत ट्रेन के स्वागत को लेकर चल रही तैयारी देखी. उनके साथ मंडल के आरपीएफ कमांडेंट अमिताभ थे. स्थानीय अधिकारियों को तैयारी के संबंध में निर्देश दिया. बता दें कि यह बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन होगी. पहली ट्रेन दरभंगा से वाया अयोध्या आनंद विहार टर्मिनल चल रही है.

इस रूट पर चलेगी अमृत भारत

यह ट्रेन सहरसा से रवाना होगी और खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, मुगलसराय, मिर्जापुर, छिवकी, प्रयागराज, मानिकपुर, सतना, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड, कल्याण और ठाणे होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) पहुंचेगी.

130 किमी की रफ्तार से कम लगेगा यात्रा समय

अमृत भारत एक्सप्रेस 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के हिसाब से डिजाइन की गयी है. इस आधुनिक ट्रेन का निर्माण मेड इन इंडिया अभियान के तहत इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री, श्री पेरम्बूर, चेन्नई में हुआ है. ट्रेन में पुश एंड पुल टेक्नोलॉजी है, जिससे गाड़ी को दोनों दिशाओं में चलाया जा सकता है. वंदे भारत की तरह की सुविधा इस नॉन एसी एक्सप्रेस में उपलब्ध करायी गयी है. इसके सभी कोच स्लीपर और नॉन एसी अनरिजर्व्ड क्लास के होंगे.

Also Read: Video Viral: भागलपुर में ब्लू ड्रम के डर से भागा पति, शरीर पर पेट्रोल डालकर की…

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version