Amrit Bharat Express: मिथिलांचल से मुंबई का सफर अब और असान हो जाएगा. क्योंकि 24 अप्रैल से सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई के बीच अमृत भारत ट्रेन शुरू हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे मधुबनी से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. अमृत भारत देश की तीसरी ट्रेन है. यह 22 स्टेशनों पर ठहरेगी. इसका मुजफ्फरपुर में स्वागत किया जायेगा. यह ट्रेन 05595 नंबर से चलेगी. गुरुवार को शाम के 4.15 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचेगी. इसका स्वागत करने के लिए प्लेटफॉर्म चार पर पंडाल लगाया गया है. बुधवार को पूर्व मध्य रेल के जीएम छत्रसाल सिंह मधुबनी पहुंचे. वहीं समस्तीपुर से लौटने के क्रम में सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचे. यहां अमृत भारत ट्रेन के स्वागत को लेकर चल रही तैयारी देखी. उनके साथ मंडल के आरपीएफ कमांडेंट अमिताभ थे. स्थानीय अधिकारियों को तैयारी के संबंध में निर्देश दिया. बता दें कि यह बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन होगी. पहली ट्रेन दरभंगा से वाया अयोध्या आनंद विहार टर्मिनल चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें