Muzaffarpur : बेटी से मिलने जा रहे वृद्ध को बस ने कुचला, मौत

Muzaffarpur : बेटी से मिलने जा रहे वृद्ध को बस ने कुचला, मौत

By ABHAY KUMAR | July 18, 2025 9:39 PM
an image

प्रतिनिधि, मीनापुर सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा व हरपुर बक्श चौक के बीच रघई कोठी के समीप बस व बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. घटना के समय वृद्ध अपनी बेटी से मिलने बाइक से जा रहे थे़ इसी दौरान हादसा हो गया़ वृद्ध की पहचान घोसौत पंचायत के झोंझा गांव निवासी ब्रह्मदेव राय के 60 वर्षीय पुत्र श्याम बाबू यादव के रूप में हुई़ घोसौत के मुखिया अखिलेश राम ने बताया कि अपनी बाइक से वे शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे बेटी की ससुराल गिद्धा फुलवरिया जा रहे थे. रास्ते में रघई कोठी के समीप तेज रफ्तार से मुजफ्फरपुर से आ रही बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वृद्ध को दो पुत्र व तीन पुत्री है, जिनमें नीलम कुमारी (27), पप्पू कुमार (25), सुगी कुमारी (20), गोलू कुमार (15) और संबल कुमारी (13) है. हादसे के बाद पत्नी शिखा देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रोते-रोते हाल बेहाल है. थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुत्र के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version