-शहर के इमलीचट्टी स्थित लिच्छवी होटल के समीप की घटना-तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज
मुजफ्फरपुर.
इमलीचट्टी स्थित होटल लिच्छवी के समीप कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर बदमाशों ने महिला एंकर गुलफसा खातून का पर्स चोरी कर लिया. पर्स में डेढ़ लाख रुपये नकदी, सोने की चेन, सोने की तीन अंगूठी, एक डायमंड की अंगूठी, एसबीआइ का एटीएम कार्ड , आधार कार्ड व मेकअप का सामान था. घटना के बाबत पीड़िता ने नगर थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. केस के आइओ दारोगा विष्णु पांडेय मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित करने में जुट गयी है.कोढ़ा गिरोह के अपराधियों पर शक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है