सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट बांध रोध निवासी ई-रिक्शा चालक बैद्यनाथ पटेल (40 वर्ष) का शव रविवार की सुबह बांध किनारे मिला. शव मिलने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. परिजनों ने पीट- पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए शव को लेकर लोग सिकंदरपुर थाने पहुंच गये.थाना के सामने सड़क पर शव रखकर लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. सड़क जाम कर लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का आक्रोश बढ़ता देख वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी गयी. नगर एसडीपीओ-1 सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे. उनके समझाने के बाद भी लोग सड़क से हटने को तैयार नहीं थे. अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी और चार लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि वे बीते तीन वर्षों से ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका गया है. मृतक के भाई अमर कुमार ने बताया कि रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि बैद्यनाथ सड़क पर गिरे पड़े हैं. परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें एसकेएमसीएच लेकर गये. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंची और साक्ष्य संग्रहित किया. थाना प्रभारी रमन कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मृतक के सिर पर हल्की चोट का निशान मिला है, लेकिन आसपास खून का कोई निशान नहीं था. आशंका है कि वे किसी बीमारी की वजह से बेहोश होकर गिर गए होंगे. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस हत्या के बिंदु पर भी जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें