कटरा के लखनपुर पंचायत के विद्यालय को दूसरे गांव में टैग किये जाने पर आक्रोश

कटरा के लखनपुर पंचायत के विद्यालय को दूसरे गांव में टैग किये जाने पर आक्रोश

By Vinay Kumar | May 3, 2025 9:30 PM
an image

ग्रामीणों ने बैठक कर डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपने का लिया निर्णय मुजफ्फरपुर. कटरा के लखनपुर पंचायत अंतर्गत तबक्कलपुर स्थित विद्यालय को दूसरे गांव में टैग किए जाने के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. कांग्रेस पार्टी के नेता दीनबंधु क्रांतिकारी के नेतृत्व में गांव में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और विद्यालय को बंद करने के निर्णय पर नाराजगी व्यक्त की. दीनबंधु क्रांतिकारी ने कहा कि पूरे बिहार में सबसे ज्यादा भवनहीन व भूमिहीन विद्यालय कटरा और औराई प्रखंडों में हैं. पिछले छह महीनों में एक दर्जन से अधिक ऐसे विद्यालयों को भवन और भूमि नहीं होने के कारण मर्ज या टैग कर दिया गया है, और इनमें से ज्यादातर विद्यालय दलित बस्तियों में स्थित थे. सरकार को इन विद्यालयों में आधारभूत संरचना विकसित करने का प्रयास करना चाहिए था, उसे बंद करने से बच्चों को दो-तीन किमी दूर पढ़ाई करने जाना होगा. इससे गांव के सैकड़ों बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी. ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सोमवार को पांच लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलकर विद्यालय को वापस गांव में चलाने की मांग करेगा. यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो ग्रामीण अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने के लिए मजबूर होंगे. बैठक में कांग्रेस नेता विक्की पासवान, रंजन कुमार सिंह, पावन राम, संजीव राम, अनिल कुमार गुप्ता, रामलखन राम, गोविंद कुमार, पिलखी देवी, गरीब राम, हुलास राम, उदगार राम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version