Muzaffarpur Newsअनिल के आरोप मुक्ति का आवेदन कोर्ट से खारिज

कुंदन सिंह हत्याकांड में, जेल मे बंद अनिल चौबे के आरोप मुक्ति आवेदन पर एडीजे -20 ने सुनवाई की और इसे खारिज कर दिया.

By Navendu Shehar Pandey | April 16, 2025 8:44 PM
an image

कुंदन सिंह हत्याकांड

-अनिल चौबे व राकेश कुमार दोनों हैं जेल में बंद

Muzaffarpur News

बैरिया बस स्टैंड में छह साल पहले हुए कुंदन सिंह हत्याकांड में, जेल मे बंद अनिल चौबे के आरोप मुक्ति आवेदन पर एडीजे -20 ने सुनवाई की और इसे खारिज कर दिया. अनिल ने अधिवक्ता के माध्यम से आरोप मुक्ति का आवेदन एक फरवरी को एडीजे -20 के कोर्ट में दाखिल कराया था. यह मामला अभी आरोप गठन के लिए चल रहा है. अनिल व राकेश कुमार उर्फ चुन्नु ठाकुर का सत्र विचारण एक साथ चल रहा है. बीते साल हुई गिरफ्तारी के बाद दोनों गैंगस्टर जेल में बंद हैं.

गवाही नहीं देने पाये, इसलिए कर दी हत्या

कुंदन की पत्नी ने दर्ज कराया था केस

कुंदन की पत्नी अचला ने खुद को चश्मदीद बताकर बयान दर्ज कराया था. उसने एफआइआर में आरोप लगाया था कि वह पति के पास रुपये के लिए गयी थी. इसी दौरान चुन्नू ठाकुर, अनिल चौबे सहित अन्य चार अज्ञात लोग पहुंचे. सभी आरोपितों ने उसके सामने कुंदन की गोली मारकर हत्या कर दी. लहुलूहान कुंदन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. एफआइआर के बाद पुलिस ने इस मामले में सीतामढ़ी के प्रांजल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. प्रांजल पर अलग से ट्रायल चल रहा है. वहीं आरोपित श्रीनारायण सिंह की शिवहर में हत्या कर दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version