अनिरुद्धाचार्य: बिहार के इस जिले में कथा सुनाने आ रहे हैं ‘पुकी बाबा’, बागेश्वर बाबा का भी मिलेगा साथ
Aniruddhacharya: प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य बिहार के मुजफ्फरपुर में भगवत कथा करने वाले हैं. करीब एक सप्ताह का उनका कार्यक्रम है. इसके साथ ही उसी दौरान बाबा बागेश्वर के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी मुजफ्फरपुर पधारेंगे. यहां वे एक दिन का दिव्य दरबार भी लगाएंगे. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | April 15, 2025 2:09 PM
Aniruddhacharya: बिहार में वायरल कथावाचक अनिरुद्धाचार्य भागवत कथा सुनाने वाले हैं. अनिरुद्धाचार्य इंटरनेट पर काफी वायरल होते हैं. उनकी प्रश्नोत्तरी के क्लिप्स लोगों में काफी शेयर किया जाता है. उनका जवाब देने का अंदाज भी थोड़ा अलग है. लोगों को वे गुदगुदा देते हैं. लोग सोशल मीडिया पर इन्हें ‘पुकी बाबा’ के नाम से भी बुलाते हैं. इस बार कथावाचक अनिरुद्धाचार्य बिहार के मुजफ्फरपुर में भगवत कथा सुनाएंगे. इसको लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. अनिरुद्धाचार्य पहली बार मुजफ्फरपुर की धरती पर कथावाचन के लिए आ रहे हैं. कथा करीब एक सप्ताह तक चलेगा.
19-28 मई तक होगा विष्णु महायज्ञ
मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, जिले में पताही के राधानगर चौसिमा में 19 से 28 मई तक विष्णु महायज्ञ आयोजित हो रहा है. इसी महायज्ञ में प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का कार्यक्रम भी होगा. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से अनुमति मिल गई है.
बाबा बागेश्वर भी लगाएंगे दिव्य दरबार
इसी महायज्ञ में बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी आ रहे हैं. मुजफ्फरपुर में बागेश्वर बाबा पहली बार आ रहे हैं. यहां वे दिव्य दरबार भी लगाएंगे. मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, जिले में बाबा का आगमन 20 मई 2025 को तय हुआ है. बाबा के कार्यक्रम को लेकर सिर्फ प्रशासनिक अनुमति बाकी है. 20 मई 2025 को बाबा बागेश्वर मुजफ्फरपुर के पताही फोरलेन के पास D.P.S स्कूल के बगल में स्थित मैदान में दिव्य दरबार लगाएंगे. बाबा मुजफ्फरपुर में 21 मई तक रहेंगे.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.