सड़क हादसे में जख्मी दूसरे युवक ने भी तोड़ा दम, परिजनों में मची चीत्कार

Another youth injured

By CHANDAN | June 11, 2025 9:31 PM
an image

मुजफ्फरपुर . अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां में मोहम्मदपुर चौक के पास सड़ह हादसे में जख्मी बाइक सवार दूसरे युवक की भी बुधवार को इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गई. उसकी पहचान अहियापुर थाने के भीखनपुर गांव के निवासी नामदेव राय के 26 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार राय के रूप में हुई है. चार दिन पहले हुए इस हादसे में अनिल के चचेरे भाई 21 वर्षीय विकास कुमार राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. मेडिकल ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मेडिकल ओपी प्रभारी गौतम कुमार साह ने बताया परिजनों ने पूछताछ में बताया कि सात जून को विकास राय व अनिल राय बाइक से सीतामढ़ी रोड में रिश्तेदार के घर जा रहे थे. मोहम्मदपुर चौक के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी और फरार हो गया. इस हादसे में विकास की मौके पर ही मौत हो गया था, जबकि अनिल को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. बुधवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version