कुंदन सिंह हत्याकांड: चुन्नु ठाकुर की ओर से कोर्ट में आरोप मुक्ति का दिया आवेदन

Application for discharge in court

By Premanshu Shekhar | May 19, 2025 10:11 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड में छह वर्ष पूर्व कुंदन सिंह की हत्या मामले में राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर की ओर से आरोप मुक्ति को लेकर एडीजे-20 के कोर्ट में आवेदन दाखिल किया है. मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट में जवाब दाखिल करने के बाद सुनवाई होगी. अभियोजन की ओर से रिज्वाइडर दाखिल होना बाकी है. कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि 24 मई निर्धारित की है. पिछली सुनवाई पर जेल मे बंद अनिल चौबे की ओर से दाखिल आरोप मुक्ति आवेदन को कोर्ट ने खारिज कर दिया था. बता दें कि मामला आरोप गठन के लिये कोर्ट में चल रहा है. अनिल चौबे व राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर का सत्र विचारण एक साथ चल रहा है. पिछले वर्ष हुई गिरफ्तारी के बाद से दोनों गैंगस्टर जेल में है. पुलिस की ओर से कोर्ट में दाखिल की गयी चार्जशीट में स्पष्ट उल्लेख है कि कोल्हुआ निवासी कुंदन सिंह की हत्या कोर्ट में गवाही देने से रोकने के लिए की गयी थी. कुंदन सिंह सदर थाना के चर्चित पंकज हत्याकांड में गवाह था. आरोपितों ने उसे कोर्ट में गवाही देने से मना किया था, लेकिन वह नहीं मान रहा था. इसलिए आरोपितों ने कुंदन सिंह की हत्या की साजिश रची थी. बता दें कि अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड में ट्रैवल्स के लिए बस इंचार्ज के रूप में कुंदन सिंह काम करता था. छह वर्ष पूर्व एक फरवरी 2019 को कुंदन सिंह एक टिकट काउंटर के पास बैठा था. इस दौरान गोली मारकर कुंदन की हत्या कर दी गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version