-स्नातक में आवेदन के लिए 16 अप्रैल से 15 मई तक पाेर्टल खुला रहेगाMuzaffarpur news बीआरएबीयू के अंगीभूत व संबद्ध काॅलेजाें में स्नातक सत्र 2025-29 में एडमिशन के लिए बुधवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हाेगी. डीएसडब्ल्यू प्राे आलाेक प्रताप सिंह ने बताया कि स्नातक में आवेदन के लिए 16 अप्रैल से 15 मई तक पाेर्टल खुला रहेगा. बिहार बाेर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी हाेने के बाद से ही छात्र स्नातक में आवेदन के लिए काॅलेजाें का चक्कर लगा रहे थे. काॅलेजाें काे भी इस बात की चिंता सता रही कि ज्यादा विलंब हाेने की स्थिति में छात्र पलायन कर जाएंगे, ताे सीट भरना भी मुश्किल हाेगा. इसके लिए कई काॅलेजाें के प्राचार्य भी लगातार विवि के संपर्क में थे.
संबंधित खबर
और खबरें