276 प्रधानाध्यापकों को दिया जाना था पदस्थापन पत्र और औपबंधिक नियुक्ति पत्र
हाथी चौक स्थित शिक्षा भवन में रविवार को नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों के बीच पदस्थापन पत्र का वितरण किया गया. तीन काउंटर पर सीरियल के अनुसार पदस्थापन पत्र दिया गया. निर्धारित अवधि में तीनों काउंटर मिलाकर कुल 257 प्रधानाध्यापकों ने पदस्थापन पत्र प्राप्त किया. उन्हें 21 से 26 जुलाई के बीच आवंटित विद्यालय में योगदान देना है. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार पहले काउंटर पर एक से 103, दूसरे काउंटर पर 104 से 208 और तीसरे काउंटर पर 209 से 276 क्रम संख्या वाले को पदस्थापन पत्र दिया गया. इसमें से पहले काउंटर पर 94, काउंटर संख्या दो पर 99 और काउंटर संख्या तीन पर 64 प्रधानाध्यापकों को पदस्थापन पत्र और औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. कई प्रधानाध्यापकों को पूरा कागजात नहीं लाने के कारण वापस किया गया. दोबारा जब वे कागजात लेकर पहुंचे तब उन्हें पत्र प्राप्त हुआ.
कई शिक्षकों का रोका गया पदस्थापन पत्र
बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित कई प्रधानाध्यापकों को पदस्थापन पत्र नहीं दिया गया. उनका पदस्थापन पत्र और औपबंधिक नियुक्ति पत्र डाउनलोड नहीं होने के कारण यह परेशानी हुई. किरण भारती, संजीव कुमार, अंजू सिंह, रामबाबू को पदस्थापन पत्र प्राप्त नहीं हुआ. अभ्यर्थी दिनभर परेशान रहे. पदाधिकारियों ने कहा कि विभाग को इसकी जानकारी दी गयी है. जैसे ही पदस्थापन पत्र अपलोड होगा. इन्हें बुलाकर दे दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है