7th Pay Commission: मुजफ्फरपुर नगर निगम के 69 कर्मियों के सातवें वेतनमान की मिली मंजूरी, कुछ लोग कतार में

7th Pay Commission: अवर सचिव राशिद इकबाल ने पत्र जारी कर निर्धारित वेतनमान के आधार पर इन कर्मियों का वेतन तय होने की जानकारी दी है. बता दें कि कुल 544 निगम के स्थायी रिटायर व कार्यरत कर्मी हैं, जिन्हें सातवां वेतनमान का लाभ मिलना है. इसमें से वर्तमान में 238 कार्यरत हैं. बाकी, रिटायर कर गये हैं.

By Paritosh Shahi | June 4, 2025 8:19 PM
an image

7th Pay Commission, वरीय संवाददाता: मुजफ्फरपुर के स्थायी कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए अच्छी खबर है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने सातवें वेतनमान के तहत 69 स्थायी कर्मियों के वेतन का निर्धारण कर दिया है. नगर निगम की तरफ से 71 की सूची पहले फेज में भेजी गयी थी. इसमें से 69 की स्वीकृति मिली है. दो में कुछ त्रुटियां थी, जिसे सुधार करने का निर्देश दिया गया है.

केवल वेतन निर्धारण की संपुष्टि, नियुक्ति नहीं

विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि यह केवल सातवें वेतनमान के निर्धारण की संपुष्टि है. इस आधार पर इन कर्मियों की नियुक्ति या पदोन्नति की संपुष्टि विभाग द्वारा प्रदान नहीं की जा रही है. नगर आयुक्त को यह सुनिश्चित करना होगा कि लाभ उन्हीं कर्मियों को दिया जा रहा है जिनकी नियुक्ति विहित प्रक्रिया का पालन करते हुए, स्वीकृत बल के विरुद्ध और आरक्षण नियमों का पालन करते हुए सक्षम प्राधिकारी द्वारा की गयी है. इस सत्यापन के आधार पर पदों की स्वीकृति और उन पर की गई नियुक्ति को भी संपुष्ट नहीं माना जायेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

त्रुटि पाये जाने पर वसूली की जायेगी

पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह वेतन निर्धारण मुजफ्फरपुर नगर निगम द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव और वेतन निर्धारण तालिका के आधार पर किया जा रहा है. यदि नियुक्ति, पदोन्नति, आरक्षण या सेवा सत्यापन में कोई त्रुटि पायी जाती है, तो इसकी पूरी जवाबदेही नगर आयुक्त की होगी.

भविष्य में इस वेतन निर्धारण में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर संबंधित कर्मियों से वसूली कर ली जायेगी. साथ ही, भविष्य में इस आधार पर किसी भी कानूनी मामले में संबंधित कर्मचारी या नगर निकाय प्रभावित होंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार से गुजरेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर महज इतने देर में होगा पूरा

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version