गोरौल से रामदयालु तक 80 हजार कांवरियों के भोजन की व्यवस्था

गोरौल से रामदयालु तक 80 हजार कांवरियों के भोजन की व्यवस्था

By Vinay Kumar | July 1, 2025 9:35 PM
an image

स्वयंसेवक संगठन सेवा शिविर की कर रहे तैयारी दूसरी से चौथी सोमवारी तक लगेगा शिविर सावन की शुरुआत में अब नौ दिन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन में इस बार कांवरियों के लिये गोराैल से रामदयालु तक तीन बड़े कांवरिया शिविर लगाये जायेंगे, जिसमें करीब 80 हजार से अधिक कांवरियों के भोजन, नाश्ते, मालिश और मेडिकल सुविधा की व्यवस्था रहेगी. बोलबम सेवा समिति सावन के दूसरी, तीसरी और चौथी सोमवारी पर गोरौल में शिविर का आयोजन करेगा. संगठन के मीडिया प्रभारी आनंद मोदी ने बताया कि समिति के 125 सदस्यों की भागीदारी होगी. जिसमें कांवरियों के भोजन सहित नाश्ते और मेडिकल की सुविधा होगी. शिविर में तीस हजार कांवरियों के भोजन का लक्ष्य रखा गया है. यहां प्रत्येक शनिवार की सुबह से रविवार की सुबह तक शिविर लगेगा. इसके अलावा चंद्रहट्टी में भी एक बड़े शिविर का आयोजन किया जा रहा है. मारवाड़ी युवा मंच भी सावन के दूसरी, तीसरी और चौथी सोमवारी पर रविवार को रामदयालु के बाघ वाली पोखरी के पास कांवरिया शिविर का आयोजन कर रहा है. यहां भी कांवरियों के भोजन, नाश्ते, चाय, शरबत सहित मेडिकल की सुविधा रहेगी. यहां कांवरियों के स्नान और विश्राम के लिये भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. मंच के सचिव विकास मारोदया ने कहा कि सावन की दूसरी सोमवारी पर हर साल 25 से 30 हजार कांवरिये शिविर में आते हैं, तीसरी सोमवारी पर कांविरयों की भीड़ तिगुनी हो जाती है. इस बार भी हमलोग भी ऐसी ही व्ववस्था कर रहे हैं, जिससे आने वाले सभी कांवरियों को सारी सुविधाएं प्रदान की जा सके. इसके लिये मंच की ओर से तैयारी शुरू हो गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version