मौसम के गर्म होते ही बिजली ट्रिपिंग काफी बढ़ी

As the weather gets hotter, power tripping

By KUMAR GAURAV | June 5, 2025 8:59 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीते चार पांच दिनों से आसमान में बादल छाये रहने के कारण गर्मी का तेवर थोड़ा कमा था, लेकिन गुरुवार को गर्मी के बढ़ते ही बिजली ट्रिपिंग की समस्या काफी बढ़ गयी. हर घंटे डेढ़ घंटे में कम से कम एक से दो बार बिजली कटती ही है. 24 घंटे में कभी भी लगातार चार से पांच घंटे बिजली नहीं रह रही है. सुबह से जो बिजली के आने जाने का सिलसिला शुरू होता है जो देर रात एक दो बजे थोड़ी देर के लिए थमता है इसके बाद स्थिति जस की तस हाे जाती है. अभी जिले के बिजली आवंटन में कोई कमी नहीं है. शहर से सटे दोनों ग्रिड रामदयालु और एसकेएमसीएच का लोड सौ मेगावाट तक पहुंच चुका है. वहीं मुशहरी सुपर ग्रिड का लोड 70 मेगावाट तो मोतीपुर का करीब 50 मेगावाट तक पहुंचा है. अभी जिले में बिजली कुल खपत करीब 300 मेगावाट के आसपास रह रही है. यह कभी 10 से 20 मेगावाट बढ़ती है तो कभी इतनी मात्रा में घटती है. लेकिन लचर बिजली आपूर्ति व्यवस्था के कारण उपभोक्ताओं को सही से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है. शहरी क्षेत्र में भी बिजली की ट्रिपिंग बहुत हो रही है, सबसे अधिक समस्या ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज उड़ने को लेकर है. इसके विपरित ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति की स्थिति बहुत खराब है. हल्की सी हवा तेज चलती है कि बिजली आपूर्ति प्रभावित होने लगती है. इसके अलावा प्रतिनिधि एक से दो फीडर की बिजली मेंटेनेंस को लेकर तीन से चार घंटे बंद रहती है. उपभोक्ता यहां करे शिकायत माड़ीपुर ऑफिस -24 इंटू 7 कॉल सेंटर नंबर- 0621-2210001, 2, 3, 4 तक – 9264456401, 9264456432 —————————————————- सर्किल ऑफिस – 9264456400®पूर्वी डिवीजन

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version