
मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा शिव मंदिर के समीप आज सुबह एक अनियंत्रित हाइवा ने असम राइफल्स के जवान शिव शंकर राय (50) को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. जवान का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, खबड़ा निवासी राम नंदन राय के पुत्र शिव शंकर राय आज सुबह स्कूटी से एसकेएमसीएच जा रहे थे. खबड़ा शिव मंदिर के पास पहुंचने पर एक अनियंत्रित हाइवा ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिव शंकर राय गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि, परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए हैं. परिजनों ने बताया कि शिव शंकर राय की भाभी कैंसर से पीड़ित हैं और उनका इलाज टाटा कैंसर अस्पताल में चल रहा है. वह अपनी भाभी के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने के लिए अस्पताल जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और फरार चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है. कच्ची-पक्की चौक पर सड़क हादसे में आभूषण कारोबारी की मौत मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की चौक के पास आज सुबह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार रामप्रवेश साह (65) की मौत हो गई. मृतक मनियारी थाना क्षेत्र के हरपुर बलड़ा गांव के रहने वाले थे और आभूषण का कारोबार करते थे. बताया जाता है कि रामप्रवेश साह सुबह अपने पैतृक घर से शहर के लकड़ीढ़ाही स्थित अपने पुत्र के घर जा रहे थे. कच्ची पक्की चौक के समीप पहुंचने पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद उनके पेट के ऊपर से कोई वाहन गुजर गया, जिससे उनकी आंत फट गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही घर ले गए. इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है