Muzaffarpur : पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद झड़प, मारपीट व फायरिंग से दहशत

Muzaffarpur : पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद झड़प, मारपीट व फायरिंग से दहशत

By ABHAY KUMAR | June 9, 2025 8:42 PM
an image

जैतपुर थाना क्षेत्र में पोखरैरा गांव में नरसिंह स्थान परिसर में हुई घटना पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया, दो खोखा व 21 कारतूस जब्त प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र में पोखरैरा गांव में रविवार को नरसिंह स्थान परिसर में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद एक पक्ष ने दो राउंड हवाई फायरिंग कर दी, जिसके बाद दहशत का माहौल हो गया़ एक पक्ष के तीन लोगों के गले से चैन भी छीन ली गयी़ वहीं त्वरित करवाई करते हुए एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन अन्य थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया़ दोनों पक्षों के छह लोगों को हिरासत में लिया गया. छानबीन में मौके से दो खोखा और 21 कारतूस की माला बरामद की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रुपौली एस्टेट के स्थानीय जिला पार्षद बिपिन शाही व उनके छोटे भाई सह पैक्स संघ के प्रखंड अध्यक्ष उदय शाही अपने परिवार के साथ नरसिंह स्थान पूजा करने पहुंचे थे. तभी पोखरैरा गांव निवासी उदय सिंह के परिवार से भी लोग पूजा करने पहुंचे. पार्किंग स्थल पर कार लगाने को लेकर दोनों पक्षों में बहस होने लगी. इसी बीच पोखरैरा निवासी उदय सिंह के पक्ष से दर्जनों लोग घटनास्थल पहुंच गये, जिससे दोनों पक्षों में झड़प होने लगी. इसी बीच दो राउंड हवाई फायरिंग होने से घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी. विवाद की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत किया. वहीं सरैया, जैतपुर और करजा थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गयी. एसडीपीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से तीन-तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं घटनास्थल से दो खोखा और 21 कारतूस की माला बरामद की गयी. कारतूस की माला बरामदगी पर पुलिस को आशंका है कि फायरिंग में लाइसेंसी हथियार का उपयोग किया गया है. वहीं देर शाम तक जिला पार्षद बिपिन शाही जैतपुर थाने पर उपस्थित थे. विवाद सुलझाने को लेकर लोगों का प्रयास जारी था. मामले में ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा कि कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट और फायरिंग की घटना हुई है. पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है. दो खोखा और 21 कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. देखा जा रहा है कि फायरिंग में इस्तेमाल हथियार लाइसेंसी था या नहीं. जो भी दोषी पाये जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version