शहर में आयुष्मान कार्ड बनाने को उमड़ी भीड़, निगम के अंचल कार्यालय पर आज भी बनेगा

It will be built at the zonal office of the corporation even today

By Devesh Kumar | May 27, 2025 7:14 PM
an image

:::

शहर के हर वार्ड में उमड़ी भीड़, स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की पहल

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में चल रहे तीन दिवसीय आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के विशेष अभियान के दूसरे दिन आज जबरदस्त जनसहभागिता देखने को मिली. 26 से 28 मई तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य नगर निगम के सभी वार्डों में पात्र परिवारों को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड/वय वंदना कार्ड उपलब्ध कराना है. मंगलवार की सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सभी अंचलों में बने शिविरों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. लोग पूरे उत्साह के साथ अपने परिवार के सदस्यों के साथ केंद्रों पर पहुंचे और आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में भाग लिया. यह उत्साह दर्शाता है कि लोग अब इस योजना के महत्व को भली-भांति समझने लगे हैं, खासकर उन परिवारों के लिए जिनके पास उच्च चिकित्सा खर्च वहन करने की क्षमता नहीं है. वार्ड स्तर पर कार्यरत जनप्रतिनिधियों, आशा कार्यकर्ताओं, जीविका दीदियों और डे-एनयूएलएम की सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों (सीआरपी) की टीमों ने जागरूकता बढ़ाने में सराहनीय भूमिका निभायी है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोग अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविरों में पहुंच रहे हैं. यह योजना पात्र लाभार्थियों को देश भर के सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराती है. इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त पात्र परिवारों को इस लाभ से जोड़ रही है. इस विशेष अभियान में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदना कार्ड भी बनाये जा रहे हैं, जिससे उन्हें चिकित्सा सुविधाओं में प्राथमिकता मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version