उत्पाद विभाग की टीम पर हमला करने का आरोपित गिरफ्तार

Attack accused arrested

By Premanshu Shekhar | April 27, 2025 8:35 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर पुलिस ने उत्पाद विभाग की टीम पर नशे में हमला करने के आरोपित सुशील पासवान को तीन साल बाद गिरफ्तार किया है. आइओ दाराेगा शंभु कुमार ने रामपुर हरि थाना के खरहर इलाके से उसको गिरफ्तार किया है. दाराेगा ने बताया कि पूछताछ करने के बाद उसे काेर्ट में पेश किया गया. काेर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बताया गया है कि 2022 में 28 नवंबर काे उत्पाद विभाग की टीम सुस्ता गांव में शराब बिक्री की सूचना पर पहुंची थी. वहां से नशे में धुत 10 आराेपियाें काे पकड़ लिया था. ब्रेथ एनालाइजर जांच की जा रही थी कि इस दाैरान ही 40 से 50 की संख्या में ग्रामीणाें ने एक साथ उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया. उत्पाद विभाग के तत्कालीन दाराेगा सन्नी कुमार, महिला जमादार साेनी महिवाल सहित कई अन्य कर्मियाें के साथ हाथापाई कर जबदस्ती सभी 10 आराेपियाें काे हंगामा करते हुए छुड़ा लिया गया था. इस दाैरान साेनी महिवाल के गले से साेने की चेन छीन लिया था. भीड़ ने उग्र हाेकर टीम पर राेड़ेबाजी कर दी थी। थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि अबतक इस केस में चार आराेपियाें काे जेल भेजा जा चुका है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version