Muzaffarpur : छापेमारी करने गयी बिजली विभाग की टीम पर हमला

Muzaffarpur : छापेमारी करने गयी बिजली विभाग की टीम पर हमला

By ABHAY KUMAR | May 24, 2025 10:34 PM
an image

प्रतिनिधि, बोचहां गरहां थाना क्षेत्र के सहबाजपुर में बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी करने गयी टीम पर शनिवार को गृहस्वामी और उसके स्वजनों ने हमला कर दिया. उसके बाद सूचना पर पहुंची गरहां पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. काफी संख्या में पहुंची पुलिस ने एक युवक को मौके से गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसे थाना लाया गया़ पूछताछ में उसने अपना नाम पिंटू कुमार बताया, जो पंजाब में हुए एक हत्याकांड में जेल में था़ हाल में ही जेल से बाहर आया था़ मामले में जेई रामा शंकर सिंह ने गृहस्वामी महेश राय के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है़ वहीं पुलिस की ओर से भी हमला करने और दुर्व्यवहार करने के आरोप में एसआइ विजयकांत सिंह के आवेदन पर एफआइआर दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि वह बिजली चोरी की सूचना पर विभाग की टीम शनिवार को सहबाजपुर के महेश राय के घर पर छापेमारी करने गयी थी़ वहां उसके स्वजन के द्वारा टीम के साथ मारपीट की गयी. जबकि सूचना पर पहुंची गरहां थाना की गश्ती गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया़ इसके बाद मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. उससे पूछताछ की जा रही है़ गिरफ्तार युवक पूर्व में पंजाब में एक हत्याकांड में करीब ढाई साल जेल में रहकर बाहर आया है़ वहीं एक और हत्याकांड में भी उसकी संलिप्तता आयी थी़ उससे गहन पूछताछ की जा रही है़ उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version