जंक्शन पर एटीवीएम का प्रिंटर हुआ अपडेट, कुछ देर बाधित रही सेवा

ATVM printer updated at junction

By LALITANSOO | July 6, 2025 8:31 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जंक्शन के यूटीएस भवन में लगी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (एटीवीएम) के प्रिंटरों को लेकर यात्रियों की लगातार शिकायतों को आखिरकार दूर कर दिया गया है. कई दिनों से यह समस्या सामने आ रही थी कि एटीवीएम से निकलने वाले टिकटों पर जानकारी स्पष्ट नहीं छप रही थी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस गंभीर समस्या को देखते हुए, रविवार को रेलवे अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की, दोपहर के समय दो एटीवीएम मशीनों को अपडेट किया गया और उनके प्रिंटरों की गहन मरम्मत की गयी, इस दौरान इन दोनों मशीनों को कुछ देर के लिए बंद रखना पड़ा, जिससे यात्रियों को हल्की असुविधा हुई. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि यह कदम यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए आवश्यक था. बताया गया कि यूटीएस भवन में लगी सभी छह एटीवीएम मशीनों को अपडेट कर दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version