दीपक – 45 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नूपुर कलाश्रम ने पड़ाव पोखर रोड स्थित श्रीकृष्ण सभागार में श्रावण पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ शशि भूषण सिंह, डॉ राजीव, डॉ राकेश, डॉ जीबू झा, डॉ किशोर, डॉ देवानंद ठाकुर, कला संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा, डॉ शिवेश, डॉ संजय पंकज, डॉ नीलकमल, रवींद्र, सीमा रानी, दिव्या सिंह, मीनू घई, चंद्रनाथ गांगुली, मृणाल सिन्हा ने दीप जला कर किया. मंच संचालन नृत्यांगना डॉ रंजना सरकार, दीनबंधु व स्वागत भाषण डॉ संजय पंकज ने किया. मौके पर शिक्षाविदों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई. सबसे पहले भगवान शंकर के अर्धनारीश्वर स्वरूप शिव प्रस्तुति के रूप में की गयी. फिर कठिन ताल साढ़े पंच मात्रा की तर्ज पर सुंदर तारने की प्रस्तुति हुई. इसके बाद उदयन झा ने शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति की, जिसमें राघ मेघ पर आधारित शिव प्रस्तुति व राग पीलू पर आधारित पारंपरिक कजरी ने श्रोताओं को मुग्ध कर दिया. इसके बाद रवींद्र नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन असीम सिन्हा, मीनू और दिव्या ने किया. मौके पर रोमाशा तिवारी, आयुष सिन्हा, ज्योति गट्टाणी, प्राची शाह, अनिक शाह, मान्या सिंह, प्राणमया घई, अनुष्का सिंह, अनन्या,अवनीश, विश्वजीत, आकांक्षा प्रियदर्शी, प्रिया, श्रेया शर्मा, ख्याति, रूपक व उदयन शाह मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें