मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना के शहबाजपुर मुहल्ले में बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में ऑटो चालक संजय सहनी की पत्नी सुंदर देवी (22) की मौत हो गयी. इसकी सूचना पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. अहियापुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की. परिवार के लोगों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया. उन्होंने पुलिस से पोस्टमार्टम नहीं करवाने की बात कही है. थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर गश्ती पदाधिकारी को भेजा गया था. किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. संजय सहनी ने पुलिस को बताया कि वह ऑटो चलाने के लिए शहर गया था. सूचना मिलने पर वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी मृत अवस्था में पड़ी थी. संजय की मां भी दूसरे के घर में काम करती है. इधर, जानकारी मिलते ही सुंदर देवी के मायके से पिता सुरेश सहनी पहुंचे. उन्होंने भी कुछ बोलने से इंकार किया.
संबंधित खबर
और खबरें