– स्कूली ऑटो व इ-रिक्शा पर लगे प्रतिबंध के विरोध में सड़क पर उतरे
मुजफ्फरपुर.
स्कूली बच्चों को ऑटो व इ-रिक्शा से लाने-पहुंचाने पर लगाये गये प्रतिबंध के विरोध में, ऑटो संघ ने जुलूस निकालकर समाहरणालय में प्रदर्शन किया. इस संबंध में मांगपत्र डीएम को सौंपा गया. मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री से मांग की गयी कि आदेश को वापस लें. जारी आदेश में कहा गया कि ऑटो व इ-रिक्शा सुरक्षित नहीं है. संघ के नेताओं ने कहा कि अन्य गाड़ियों की तुलना में ऑटो से कम दुर्घटनाएं हुई हैं. सरकार काम रोजगार देना है, न कि रोजगार छीन लेना. संघ द्वारा शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से जुलूस निकाला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है