तनिष्क लूटकांड के बाद बदमाशों का हौंसला बुलंद, मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़ें बैंक लूटने पहुंचे बदमाश

Bihar News: मुजफ्फरपुर के कथैया थाना क्षेत्र में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े लूट की कोशिश नाकाम हो गई. तीन नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर बैंक में घुसे, लेकिन चौकीदार की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उन्हें भागना पड़ा. अपराधियों की तलाश जारी है.

By Anshuman Parashar | March 27, 2025 6:08 PM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर के कथैया थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में लूट की बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश की गई. तीन नकाबपोश बदमाश पल्सर 220 बाइक पर सवार होकर बैंक पहुंचे और जैसे ही अंदर जाने लगे, गार्ड ने उन्हें रोका. इस पर बदमाशों ने पिस्टल तान दी और जबरदस्ती बैंक में घुस गए.

कैशियर और मैनेजर को बनाया निशाना

बैंक में घुसते ही बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए पिस्टल लहराई और कैशियर, मैनेजर और ग्राहकों को जान से मारने की धमकी दी. एक बदमाश कैश काउंटर के पास गया, लेकिन रुपये नहीं मिलने पर कैशियर से जबरन पैसे निकलवाने की कोशिश की. कैशियर ने सूझबूझ दिखाते हुए बताया कि पैसे वॉल्ट में हैं, जिसे खोलने के लिए दो चाबियों की जरूरत होगी. इनमें से एक चाबी मैनेजर के पास थी, जो ड्यूटी पर नहीं आए थे.

पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनते ही भागे बदमाश

इसी दौरान बाहर पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनकर बदमाश घबरा गए और बैंक से भागने लगे. जाते-जाते उन्होंने बैंक के CCTV कैमरे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, ताकि उनकी पहचान न हो सके.

पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों के भागने की दिशा में नाकाबंदी कर दी. ASP सुशील कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में नशे के खेल में लिप्त ASI मैडम हुई बेनकाब, ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

ये भी पढ़े: पटना को मिली एक और सौगात, NH-22 से NH-31 तक नई सड़क परियोजना को मिली हरी झंडी

सुरक्षा बढ़ाने की मांग

इस घटना के बाद बैंक प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version