बिहार बंद: राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में बैंक यूनियन का विरोध प्रदर्शन

Bank unions protest in support of nationwide

By KUMAR GAURAV | July 8, 2025 9:15 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बैंक यूनियन का विरोध प्रदर्शन: निजीकरण और पुरानी पेंशन बहाली की मांग

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और बीमा कंपनियों को मजबूत किया जाए.

बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई वृद्धि को रद्द किया जाए.

स्थायी रिक्तियों पर पारदर्शी भर्ती हो और आउटसोर्सिंग व संविदा रोजगार की प्रथा समाप्त हो.

कॉरपोरेट द्वारा लिए गए खराब ऋणों की सख्ती से वसूली हो.

श्रमिक विरोधी श्रम संहिताओं को वापस लिया जाए और ट्रेड यूनियनों के अधिकारों में हस्तक्षेप बंद हो.

मुजफ्फरपुर. 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ भी शामिल रहेगा, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया है कि इमरजेंसी सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा, जैसे किसी मरीज को अस्पताल पहुंचाना. यह बात ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ के प्रधान कार्यालय में ऑटो संघ और सीटू यूनियन सदस्यों के साथ हुई बैठक में कही गयी. बैठक में वक्ताओं ने इस हड़ताल को शहर से गांव तक सफल बनाने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 44 लेबर लॉ को बदलकर केवल 4 लेबर लॉ लागू करना चाहती है, जो मजदूरों के अधिकारों को समाप्त करने की साजिश है. सीटू जिला कमेटी इस साजिश के खिलाफ हड़ताल का पूरा समर्थन करती है. बैठक की संयुक्त अध्यक्षता सीटू के जिला प्रभारी कॉमरेड सुदेश्वर सहनी, ऑटो संघ के अध्यक्ष ए.आर. अन्नू और महासचिव मोहम्मद इलियास ईलू ने की और सभी सदस्यों से हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक में मुकुंद कुमार, मो सलीम , मो हारून, कामिनी कुमारी, नमिता सिंह सभी ने हड़ताल को सफल बनाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version