वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) की ओर से, पांच दिवसीय बैंकिंग सहित अन्य मांगाें के बाबत ; होने वाली दो दिवसीय हड़ताल प्रबंधन व सरकार के सकारात्मक पहल पर स्थगित हो गयी. बैंक कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर गंभीर चर्चा की गयी. इसमें इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आइबी), वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इसमें डीएफएस के संयुक्त सचिव ने वीडियो कॉल के माध्यम से भाग लिया और अहम जानकारी साझा की. संयुक्त सचिव ने बताया कि वित्त मंत्री व डीएफएस सचिव के बीच बैंक कर्मचारियों की अहम मांग, पांच दिवसीय बैंकिंग को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई है. बैठक में आइबीए ने अन्य महत्त्वपूर्ण मुद्दों, जैसे कि भर्ती, परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआइ) और अन्य मांगों पर आगे चर्चा करने का प्रस्ताव दिया. बैठक में मुख्य श्रम आयुक्त (सीएलसी) ने आश्वासन दिया कि वे पांच दिवसीय बैंकिंग सहित अन्य मुद्दों के क्रियान्वयन की निगरानी करेंगे. निर्णय लिया गया कि चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए अगली बैठक अप्रैल के तीसरे सप्ताह में होगी. यूएफबीयू ने इस सकारात्मक विकास को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि प्रस्तावित 24 व 25 मार्च की हड़ताल को एक या दो महीने के लिए स्थगित किया जाये. यह जानकारी यूएफबीयू जिला समिति के उप संयोजक पंकज कुमार ठाकुर ने दी है.
संबंधित खबर
और खबरें