प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर चौक पर बुधवार की दोपहर हो रही तेज बारिश के दौरान एक दुकान पर बरगद के पेड़ की सूखी डाली का कुछ हिस्सा टूटकर गिरने दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना से कुछ समय पहले बारिश शुरू होने पर दुकानदार सहित अन्य लोग दुकान के छतदार हिस्से में चले गये, जिससे सभी बाल-बाल बच गये. वहीं एस्बेस्टस का शेड क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं वैशाली ग्रिड से आरोपुर सब स्टेशन को जाने वाली 33केवीए और 11केवीए तार का नारायणपुर चौक पर ऊपर-नीचे क्रॉसिंग है. डाली गिरने से आरोपुर सब स्टेशन का तार और पोल भी क्षतिग्रस्त होने से बच गया. लोगों ने बताया कि डाली के दुकान के ऊपर गिरने के बाद बचा शेष हिस्सा किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. समय रहते डाली को नहीं काटा गया, तो आरोपुर फीडर लाइन को क्षतिग्रस्त कर देगा. वहीं डाली और तार के घर्षण से हमेशा चिंगारी निकल रही है. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने के बावजूद विभागीय कर्मी उदासीन हैं, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
संबंधित खबर
और खबरें