शव गांव पहुंचते ही परिजनों में मची चीख पुकार प्रतिनिधि, मोतीपुर बरूराज थाना क्षेत्र के कमालपुर बिठरौल निवासी सूरज यादव के पुत्र मनोज कुमार यादव की मजदूरी के दौरान असम के तिनसुकिया में मौत हो गयी. शनिवार को उसका शव एंबुलेंस से पैतृक गांव लाया गया. शव गांव में पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मनोज कुमार यादव दो बच्चों का पिता था. वह तिनसुकिया की एक कंपनी में काम करता था. शुक्रवार को काम करते वक्त तबीयत बिगड़ी. उसके बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे एम्बुलेंस से घर भेज दिया. शव पहुंचने के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये और मुआवजे की मांग करने लगे. स्थानीय लोगों ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया.
संबंधित खबर
और खबरें