Bihar News: वर्चस्व की लड़ाई को दिया रैगिंग का रूप, मेडिकल कॉलेज के छात्रों के बीच विवाद का हुआ खुलासा
Bihar News: मुजफ्फरपुर के आरबीटीएस राजकीय होमियो मेडिकल कॉलेज के 2023 बैच के छात्र की रैगिंग की शिकायत पर यूजीसी ने जांच का आदेश दिया था. प्राचार्य की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग सेल की बैठक के बाद दोनों छात्रों के बयान और मामले के निपटारे की रिपोर्ट भेज दी गई.
By Anand Shekhar | October 28, 2024 8:25 PM
Bihar News: मुजफ्फरपुर के राय बहादुर टुनकी शाह गर्वमेंट होम्यो मेडिकल कॉलेज में सोमवार को एंटी रैगिंग सेल की बैठक बुलायी गयी. 2023 बैच के छात्र की ओर से यूजीसी को की गयी शिकायत के बाद आयोग ने जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था. दोनों छात्रों के अभिभावक भी कमेटी के सामने पेश हुए. उनकी मौजूदगी में दोनों छात्रों का अलग-अलग बयान दर्ज किया गया.
दोनों छात्रों में थी दोस्ती
प्राचार्य डॉ रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि जब कमेटी के सामने दोनों छात्रों ने अपनी ओर से साक्ष्य प्रस्तुत किया तो पता चला कि उनमें गहरी मित्रता थी. चैटिंग को पढ़कर कमेटी ने यह पाया कि दोनों की बातचीत में यह कभी नहीं लगा कि दोनों सीनियर-जूनियर थे. वे अक्सर रात्रि में सिनेमा और पार्टी में साथ-साथ जाते थे. फिर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. बात बढ़ी और दोनों ने फोन पर एक-दूसरे को गाली दी. इसके बाद सीनियर छात्र जो 2022 बैच के थे. उन्होंने परीक्षा वाले दिन जूनियर की तलाश की. साथ ही फाेन पर भी दोनों की बात हुई. इस दौरान उसने जूनियर को डांटा. इसी के भय से जूनियर ने एंटी रैगिंग सेल में शिकायत कर दी.
कमेटी के सामने छात्रों ने स्वीकार की गलती
कमेटी के सामने दोनों छात्रों ने अपनी गलती स्वीकार की. साथ ही यह बताया कि इगो के कारण मामला यहां तक पहुंचा. दोनों छात्रों के अभिभावकों ने भी उन्हें समझा-बुझाकर पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही. दोनों छात्रों ने एक दूसरे से माफी मांगी.
प्राचार्य ने कहा कि सीनियर छात्र को भी चेतावनी दी गयी है. आगे इस प्रकार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कमेटी के निर्णय पर केस को क्लोज करते हुए यूजीसी को रिपोर्ट भेज दिया गया है. अध्यक्षता प्राचार्य सह कमेटी के अध्यक्ष डॉ रवीद्र कुमार सिंह ने की. मौके पर नोडल ऑफिसर प्रो.दिवाकर कुमार, सदस्य के रूप में शमीम आलम, डॉ विवेक कुमार शैल, डॉ इंदिरा सिंह, ब्रजेश कुमार, तरूण कुमार सिंह, सुमन कुमार वर्मा के साथ ही अन्य सदस्य मौजूद रहे.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.