एडमिशन अलर्ट : रामेश्वर महाविद्यालय में बीबीए-बीसीए कोर्स को मिली मान्यता

BBA-BCA course got recognition

By ANKIT | June 3, 2025 8:09 PM
an image

– अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से दोनों कोर्स में नये सत्र में दाखिले के लिए 50-50 सीटों पर मिली स्वीकृति

मुजफ्फरपुर. रामेश्वर महाविद्यालय में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) और बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) कोर्स के संचालन को लेकर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मंजूरी मिल गयी है. दोनों कोर्स में 50-50 सीटों पर नामांकन के लिए परिषद ने स्वीकृति दी है. नये सत्र में दोनों कोर्स में विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे. कॉलेज के बीबीए काेर्स की समन्वयक डॉ महजबीन परवीन और बीसीए के कोऑर्डिनेटर डॉ धीरज कुमार ने इस कोर्स को मान्यता दिलाने में अहम भूमिका निभायी. इन्होंने बताया कि बीबीए कोर्स छात्रों को प्रबंधन, व्यापार और उद्यमिता के क्षेत्र में व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करेगा. उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा. वहीं तकनीकी शिक्षा के लिए बीसीए कोर्स अहम है. इस ओर विद्यार्थियों का काफी रूझान है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो.व्यास नंदन शास्त्री ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है. कहा कि प्रबंधन और तकनीक के क्षेत्र में ये कोर्स बेहद महत्वपूर्ण हैं. एआइसीटीई से मान्यता मिलने पर अब विद्यार्थी यहां से इन दोनों कोर्स में दाखिला ले सकेंगे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version