मतदाता सत्यापन कार्य में शिथिलता बरतने का आरोप मीनापुर : विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 मतदाता सत्यापन कार्य में शिथिलता बरतने वाले तीन बीएलओ के विरुद्ध शनिवार को बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें विद्यालय मोथहा माल के शिक्षक सुबोध कुमार, उत्क्रमित मवि मधुबन कांटी के शिक्षक शिवेंद्र कुमार व प्राथमिक विद्यालय गोसाइंपुर के शिक्षा सेवक राम श्रेष्ठ मांझी पर एफआइआर की गयी है. आवेदन में कहा गया है कि विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के अवसर पर मतदाता सत्यापन कार्य में उक्त बीएलओ के द्वारा 20 प्रतिशत से भी कम मतदाता का सत्यापन उपरांत डाटा अपलोडिंग की गयी है, जो अत्यंत ही निराशाजनक है. अधोहस्ताक्षरी के द्वारा पूर्व में भी कई बार निर्देश के बावजूद इनके द्वारा कार्य में कोई प्रगति नहीं लायी गयी. इस सन्दर्भ में स्पष्टीकरण की पृच्छा की गई है .परन्तु इनके द्वारा न कोई स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही कार्य में संतोषजनक प्रगति लायी गयी है. इससे स्पष्ट है कि इनके द्वारा जान बूझकर निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्य को प्रभावित किया गया है, जो भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का स्पष्टतः उलंघन के साथ-साथ वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना को दर्शाता है. बीडीओ ने उक्त कर्मियों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 (1) के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है. मामले मे थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि उन्हें आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें