Muzaffarpur news : एइएस को लेकर रहें अलर्ट, संसाधनों की नहीं होने दें कमी

Muzaffarpur news : एइएस को लेकर रहें अलर्ट, संसाधनों की नहीं होने दें कमी

By ABHAY KUMAR | April 15, 2025 9:11 PM
feature

प्रतिनिधि, मीनापुर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने मंगलवार को मीनापुर सीएचसी में एइएस वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वार्ड में की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया़ गर्मी के मौसम में संभावित एइएस के खतरों से निपटने के लिए तैयारियों समीक्षा की. उन्होंने कहा कि वार्ड में सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे दवाइयों की उपलब्धता, ऑक्सीजन सपोर्ट, रेफरल की व्यवस्था, साफ-सफाई और मरीजों के लिए बेहतर देखभाल की व्यवस्था दुरुस्त रखे़ं उन्होंने कहा कि एइएस एक गंभीर बीमारी है, जो विशेषकर बच्चों को प्रभावित करता है. इसलिए एइएस के प्रति सजग रहना अत्यंत आवश्यक है. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा. मौके पर प्रभारी डॉ राकेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार, बीएमइ रौशन कुमार झा, बीएएम, एएनएम, जीएनएम सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version