सावधान : सोने की चेन पहन कर नहीं जायें मंदिर, यूपी की महिला चोर गिरोह की है नजर

सावधान : सोने की चेन पहन कर नहीं जायें मंदिर, यूपी की महिला चोर गिरोह की है नजर

By CHANDAN | May 23, 2025 9:01 PM
an image

: सदर पुलिस यूपी की तीन महिला चोर को भेज चुकी है जेल

संवाददाता, मुजफ्फरपुर अगर आपके घर की महिलाएं मंदिर में पूजा करने या किसी संत की कथा सुनने जा रही हैं, और गले में सोने व चांदी की चेन पहनी है तो सतर्क हो जाइए. यूपी की महिला चोर गिरोह की उस पर नजर है. पिछले पांच दिनों में सदर थाने की पुलिस ने यूपी की तीन महिला चोर को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. पूछताछ के दौरान तीनों महिलाओं ने बताया कि उनका 15 से 20 महिलाओं का गिरोह है. वे लोग ट्रेन व बस पकड़ कर शहर में आती हैं. तीन से चार के ग्रुप में सभी बंटकर बाबा गरीब स्थान मंदिर समेत अन्य जगहों पर श्रद्धालु बनकर पहुंचती हैं. मौका मिलते ही महिलाओं के गले से सोना व चांदी की चेन उड़ा लेती है. एक सप्ताह पहले यूपी की महिला चोर गिरोह ने गरीब स्थान मंदिर में पूजा करने के दौरान एमडीडीएम कॉलेज परिसर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा प्रबंधक के गले से सोने की चेन उड़ा लिया था. इसके अलावा सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी चौसीमा गांव में आयोजित कलश शोभा यात्रा के दौरान आठ महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ा लिया था. इस दौरान तीन को गिरफ्तार किया गया था. श्रावणी मेला के दौरान भी यूपी की आठ महिला को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था.

:: ग्रुप में शामिल रहती हैं गर्भवती व बूढ़ी महिलाएं

मोतीझील में खरीदारी करने पहुंची महिला का पर्स उड़ाया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version