मिठनपुरा में लूटपाट कर भाग रहे एक अपराधी को लोगों ने पीट- पीटकर किया अधमरा, पिस्टल बरामद

Beaten to death, pistol recovered

By CHANDAN | June 30, 2025 8:07 PM
an image

: कालीबाड़ी रोड स्थित तीन पोखरिया मोहल्ले की घटना : पिस्टल के बल पर कर्मचारी से लूट लिया था 2.70 लाख : पकड़े गए अपराधी के पास से 90 हजार नकदी बरामद : फरार तीन अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर रेड जारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड स्थित तीनपोखरिया में सोमवार की दोपहर बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर निजी कंपनी के कर्मचारी विकास कुमार से 2.70 लाख लूट लिया. कर्मचारी के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने भाग रहे अपराधियों को घेर लिया. बदमाश पिस्टल लहराकर उनको डराने की कोशिश की. लेकिन, लोगों ने दिलेरी दिखाते हुए एक अपराधी को बाइक से नीचे खींच लिया. जबकि, उसके तीन साथी मौके से फरार हो गये. आक्रोशित लोगों ने पकड़े गये अपराधी की लात- घूसे और लाठी- डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी. उसकी पहचान देवरिया थाना के रहने वाले ब्रिजेश कुमार महतो के रूप में की गयी है. वह 2008 में काजीमोहम्मदपुर थाने से लूट के केस में जेल जा चुका है. उसके पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मिठनपुरा थानेदार जन्मेजय राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. आक्रोशित लोगों को समझा- बुझाकर भीड़ के कब्जे से अपराधी को निकाल कर पुलिस जीप में बैठाया. उसको पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फरार तीनों अपराधियों के नाम- पते के बारे में पकड़े गए अपराधी ने जानकारी दी है. वे शहर के ही एक थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं, पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, मालीघाट चुनाभट्टी रोड निवासी विकास कुमार एक निजी कंपनी में कार्यरत है. वह सोमवार की दोपहर कंपनी के 2 .70 हजार रुपये बैग में रखकर पंकज मार्केट स्थित एसबीआइ बैंक की शाखा में जमा कराने जा रहे थे. जैसे ही वे कालीबाड़ी रोड पर पहुंचे, एक पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका. इससे पहले कि विकास कुछ समझ पाते, पीछे बैठे अपराधी ने हथियार सटा कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया विकास ने हिम्मत कर अपराधियों से भिड़ गए. अपराधी ने विकास के सिर पर पिस्टल भिड़ा दिया. बीच सड़क पर अपराधियों से गुत्थम- गुत्थी होता देखकर स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े. लोगों को अपनी ओर आते देख अपराधी घबरा गए. बाइक सवार अपराधी भागने लगे, पीछे बैठा बदमाश पिस्टल लहराने लगा. लेकिन, लोगों ने पीछे बैठे अपराधी को भीड़ ने खींच लिया और उसकी पिटाई कर दिया. नगर डीएसपी वन सिमा देवी ने बताया कि एक निजी कंपनी के मैनेजर से लूट किया गया है. पीड़ित के अनुसार चार की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर लुट की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. एक अपराधी को भीड़ ने पकड़ लिया उसकी जमकर पिटाई किया गया. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है. वह देवरिया थाना क्षेत्र का रहनेवाला ब्रिजेश कुमार महतो है. उसके पास से एक पिस्टल व लूटी गयी 90 हजार रुपये बरामद किया गया है. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर रेड जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version