वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में कुल बिजली उपभोक्ताओं की संख्या करीब 8.50 लाख है. जिसमें 6.6 लाख घरेलू उपभोक्ता है. सरकार द्वारा जो प्रत्येक माह सवा सौ यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की गयी है. इसका लाभ जिले के करीब 6.6 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा. जुलाई महीने के बिजली बिल में ही 125 यूनिट तक उपभोग के लिए उपभोक्ताओं को कोई पैसा नहीं देना होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपने एक्स हैंडल पर यह जानकारी दी गयी है. जिसमें कहा गया है कि हमारी सरकार शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे है. और अब सरकार ने तय कर दिया है कि पहली अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. इससे राज्य के कुल एक करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा.
संबंधित खबर
और खबरें