ट्रांसजेडर व्यक्तियों को दिया गया जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

Benefits of public welfare schemes

By Vinay Kumar | July 26, 2025 9:09 PM
an image

सितारा योजना के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने लगाया शिविर उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना द्वारा प्रायोजित सितारा योजना के तहत शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए एडीआर भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य वंचित ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को झिझक की दीवार तोड़ कर समाज की मुख्य धारा में आने को प्रेरित करना और एक ही छत के नीचे सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना था. शिविर में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबद्ध सभी विभाग सम्मिलित हुए और अलग अलग विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, लेबर कार्ड, नियोजन हेतु निबंधन, ट्रांसजेंडर कार्ड बनाने के लिए विशेष काउंटर लगाये गये. इसके साथ ही ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विशेष चिकित्सक दल उपस्थित थे. वहीं शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग ने अपना स्टॉल लगाकर वैसे ट्रांसजेंडर व्यक्ति जो आगे पढ़ना चाहते हों या अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हो, उन्हें स्कूल/कॉलेज में नामांकन कराने और तकनीकी प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था की गयी. शिविर का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह दीप जला कर की. इस मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पीयूष प्रभाकर, एडीजे प्रथम गिरधारी उपाध्याय, सीजेएम राजकपूर, डालसा सचिव जयश्री कुमारी, लोक अदालत के पीठासीन पदाधिकारी, न्यायिक पदाधिकारी व जिला प्रशासन की तरफ से डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, बल संरक्षण पदाधिकारी दिलीप कामत व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. जिला जज ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार की प्रयासों की सराहना की और कहा कि समाज से ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के प्रति फैले भ्रम और दुर्भावना को मिटाना जरूरी है. फोटो – दीपक – 26

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version