37 पशु अस्पतालों में है इलाज की सुविधा
मोबाइल वैन से पशुओं का हो रहा इलाज
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
यह पहल पशुधन के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने व पशुपालकों की आय सुनिश्चित करने में अहम साबित हो रही है. इसके अलावा पशुपालकों को एक सुविधा और मिली है. पशुओं के इलाज के लिए मोबाइल वैन की की शुरुआत की गयी है. इसके लिए टॉल फ्री नंबर जारी हुआ है. मोबाइल वैन में पशु चिकित्सक के साथ दवाइयां उपलब्ध है. पशुपालकों के एक कॉल पर मोबाइल वैन उनके घर तक पहुंच रही है. इससे पशुपालकों के समय व पैसे कर बचत हो रही है. उन्हें अब पशुओं को अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है. यह सेवा विशेष रूप से उन दूरदराज के क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हो रही है, जहां पशु अस्पताल की दूरी अधिक है. बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से पशुओं की उत्पादकता बढ़ेगी. इससे पालकों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है