ICICI बैंक से हुई 45 लाख की लूट मामले में बड़ा एक्शन, पुलिस ने कन्हैया को दबोचा

Bihar STF: बिहार एसटीएफ को गुरुवार रात इनपुट मिला कि कन्हैया अहियापुर थाना क्षेत्र में दिखा है. इसके बाद एसटीएफ ने छापेमारी कर उसको दबोच लिया. पूछताछ के बाद उसे चकिया पुलिस को दे दिया गया. कन्हैया कुमार उर्फ आशीष पर बैंक लूट, आर्म्स एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

By Paritosh Shahi | February 28, 2025 9:28 PM
an image

Bihar STF: बिहार एसटीएफ की टीम ने सत्संग नगर के रहने वाले बैंक लुटेरे कन्हैया कुमार उर्फ आशीष को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी अहियापुर थाना क्षेत्र से ही की गयी है. कन्हैया पूर्वी चंपारण जिले के चकिया में हुए ICICI बैंक से 12 अप्रैल 2023 को 45 लाख की लूट में वांछित रहा है. घटना के बाद से मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस लगातार उसके ठिकाने पर छापेमारी कर रही थी. लेकिन, वह गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हो गया था. उसने बिहार छोड़ दिया था. मुजफ्फरपुर में उसके खिलाफ दर्ज मामलों की कुंडली देखी जा रही है. जिन मामलों वह फरार होगा उसमें उसे रिमांड पर लिया जायेगा.

पूर्वी चंपारण के 20 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करके मीनापुर थाना के कान्हा छितर पट्टी निवासी लुटेरा पंकज कुमार को दबोच लिया. उसपर पूर्वी चंपारण जिले में 20 हजार रुपये का इनाम घोषित है. साहेबगंज के राजेपुर में हुए लूट कांड में वह फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी मीनापुर के पानापुर ओपी क्षेत्र से की गयी है. बिहार एसटीएफ उससे पूछताछ करने के बाद राजेपुर पुलिस को सौंप दी. उसके खिलाफ मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण जिला में लूट व छिनतई के कई मामले दर्ज हैं.

21 कांड वाले डकैत शंभू को एसटीएफ ने उठाया

कटरा के यजुआर थाना क्षेत्र के सिंघवारा गांव में हुए शशि शर्मा उर्फ वकील के घर हुई डकैती में फरार शातिर शंभु पासवान को बिहार एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी कांटी थाना क्षेत्र के गोसाई टोला से की गयी. डकैती के दौरान डकैतों ने गोली मारकर शशि की पत्नी की हत्या कर दी थी. वहीं, मिसफायर होने से एक डकैत को भी गोली लग गयी थी. जिसका शव पुल से नीचे बागमती नदी में फेंक दिया गया था. इस कांड में पुलिस ने आधा दर्जन डकैतों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. शंभु पासवान गिरफ्तारी के डर से अंडर ग्राउंड हो गया था. उसके खिलाफ मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट के 21 मामले दर्ज हैं. जिले में जिन- जिन कांडों में वह फरार चल रहा है. सभी कांडों में उसको रिमांड पर लेंगे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : औरंगजेब ने आंखें निकलवा दीं, पर छावा संभाजी ने नहीं कुबूल किया इस्लाम, क्या है शिवाजी के बेटे की पूरी कहानी?

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : सावधान!  कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version