: साइबर फ्रॉड ओरिजिनल से मिलता जुलता भेज रहे फर्जी लिंक
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
आर्थिक अपराध इकाई ने स्पष्ट किया है कि यातायात पुलिस या परिवहन विभाग कभी भी एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से सीधे भुगतान लिंक नहीं भेजते हैं. भुगतान केवल Parivahan.gov.in जैसी आधिकारिक सरकारी वेबसाइटों के माध्यम से ही किया जाना चाहिए.
सुरक्षित रहने के लिए क्या करें?
साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि यातायात पुलिस या परिवहन विभाग कभी भी एसएमएस या वॉट्सएप पर सीधे भुगतान का लिंक नहीं भेजते. इ-चालान का भुगतान सिर्फ आधिकारिक सरकारी वेबसाइट Parivahan.gov.in पर ही करना चाहिए.
इओयू ने लोगों को इन बातों का ध्यान रखने की सलाह दी है:
किसी भी अनजान एसएमएस या वॉट्सएप लिंक पर क्लिक न करें, खासकर जो ई-चालान के नाम पर आए हों.
अगर आपको कोई ई-चालान मिला है, तो उसकी सच्चाई जानने के लिए हमेशा Parivahan.gov.in पर ही जाएँ या सीधे ट्रैफिक थाने से संपर्क करें.
अपनी व्यक्तिगत या बैंक से जुड़ी जानकारी किसी भी संदिग्ध वेबसाइट या व्यक्ति के साथ साझा न करें.
अगर आप इस तरह के फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं, तो तुरंत साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराएं.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है