प्रतिनिधि, कटरा प्रखंड के यजुआर थाना क्षेत्र के डुमरी में बुधवार की रात दो रिटायर्ड फैजी भाइयों के घर में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया़ इस दौरान दर्जन भर ताला काटकर करीब 10 लाख के सामान ले गये़ डुमरी निवासी रामसकल चौधरी व रामकुमार चौधरी चौधरी अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए शहर में रहते हैं. कभी-कभी गांव आकर अपनी जमीन जायदाद व घर देख कर चले जाते हैं. बुधवार की रात चोरों ने करीब एक दर्जन ताला काटकर सामान ले गये. रामसकल चौधरी ने बताया कि हम पति-पत्नी दो दिन पहले अपने गांव डुमरी से मुजफ्फरपुर के अहियापुर स्थित आवास गये थे. गुरुवार को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी कि दोनों घर का ताला कटा हुआ है. उसके बाद परिवार के लोग पहुंचे और स्थिति देखी. वहीं छोटा भाई राजकुमार चौधरी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, जिनका दिल्ली में इलाज चल रहा है. उन्हें घटना की जानकारी दी गयी. मोबाइल पर उन्होंने बताया कि नकद 80 हजार रुपये रखे गये थे. सोने के आभूषण अधिक थे. मेरी पत्नी और बहू का जेवर भी वहीं रखा था. दिल्ली से वापसी के बाद चोरी का आकलन हो सकेगा. घटना से लोगों में आक्रोश है. थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी़
संबंधित खबर
और खबरें