पीएम की सभा : मुजफ्फरपुर व वैशाली में एनएच 27 किनारे रुकेंगे बड़े वाहन

Big vehicles will stop on the side

By Prabhat Kumar | April 23, 2025 8:53 PM
an image

पीएम के आगमन पर एनएच पर बड़े वाहन के परिचालन पर रहेगी रोक आज सुबह 6 से शाम तीन बजे तक रोक लगाया गया मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मधुबनी के दौरे पर आ रहे है़. वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरे को लेकर जिला में प्रशासनिक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पंचायत प्रतिनिधि और जीविका दीदी को को कार्यक्रम स्थल पर ले जाने के लिए देर शाम पुलिस लाइन से वाहन पंचायतों के लिए रवाना हो गया है. वही, दूसरी एनएच पर जाम की स्थिति नहीं हो, इसके लिए पुलिस बल व पदाध्रिकारी की डयूटी लगा दी गयी है. मधुबनी से गुजरने वाली सभी एनएच से आवागमन पर सुबह 6 से शाम तीन बजे तक रोक लगा दिया गया है. मुजफ्फरपुर व वैशाली में एनएच 27 किनारे टोल प्लाजा या आवंटित जगह पर सुबह छह बजे से दोपहर तीन बजे तक बड़े वाहनों को रोक दिया जायेगा. इसकी जबावदेही थानेदार को दी गयी है. बड़ी मालवाहक वाहनों और यात्री बसों, जिन्हें एनएच 27 से सुपौल दरभंगा या दरभंगा सुपौल जाना हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है. इसके लिए दरभंगा जिला अंतर्गत दिल्ली मोड़ से एनएच 5278 के रास्ते केवटी व कलुआही के रास्ते जयनगर से गुजरने वाली एनएच 227 लौकहा – लौकही होते नरहिया पर आयेगी. इसके बाद फिर एनएच 27 पर आकर सुपौल जाने के लिए इसी रास्ते सुपौल जिला दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर आने के लिए भी अलग मार्ग तय किया गया है. मुजफ्फरपुर व अन्य जिले के वाहन दरभंगा के दिल्ली मोड़ – केवटी – मधुबनी के आंसी – रहिका कलुआही- जयनगर लदनिया – लौकहा लौकही नरहिया मोड़ एवं अन्य जिला जाने के लिए होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version